भोपाल। रविवारीय लॉक डाउन के प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाए अभी पूरा हफ्ता भी नहीं गुजरा है, फिल्मकार राजकुमार संतोषी की यूनिट ने आम राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी। देर रात तक शहर की व्यस्त सड़क पर की जा रही शूटिंग से लोग नाराज हैं और प्रशासन के आम शहरियों तथा फिल्म मेकर्स के तय अलग अलग नियमों पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक फिल्मकार राजकुमार संतोषी इन दिनों राजधानी में अपनी फिल्म गांधी वर्सेज गोड़से की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार रात को करीब 12 बजे तक इकबाल मैदान पर शूटिंग की जा रही थी। शूटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स की वजह से यहां से गुजरने वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ गई। गोरतलब है कि इकबाल मैदान नए और पुराने शहर को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। जिसके चलते इस सड़क पर सारा दिन वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। खासकर शाम से लेकर रात तक यहां से वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। इस मार्ग पर पड़ने वाले शादी हाल, चाय दुकान और अस्पतालों पर आने वाले वाहनों की वजह से यहां अक्सर जाम के हालात भी बनते हैं।

उठ रहे सवाल
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद असरार अली का कहना है कि
इस समय धर्मस्थल बंद हैं, बाज़ार आठ बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुल रहे हैं। शवयात्रा के लिए सरकारी नियम है। शादी ब्याह के लिए सादगी की शर्त है
लेकिन फिल्म ड्रामा युनिट के कोई नियम नहीं है। इन पर पुलिस इस तरह मार पिटाई नहीं करती, जैसे किसी फल सब्ज़ी वाले, गरीब मजदूरों के साथ व्यवहार होता है।

पहले भी किया उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह रविवार को संतोषी की यूनिट लॉक डाउन के दौरान शूटिंग करते हुए पकड़ी गई थी। इस मामले में यूनिट के दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एमपी नगर थाना ने कार्यवाही की थी।

Adv from Sponsors