gadkari wants swanky makeover of mumbai waterfront

 

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है जिसे बुर्ज खलीफा के नाम से जाना जाता है. दुबई में स्थित यह 829.8 मीटर ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है. इसके साथ-साथ सबसे ऊंची फ्रीस्टैंडिंग इमारत, सबसे तेज और लंबी लिफ्ट, सबसे ऊंची मस्जिद, सबसे ऊंचे स्वीमिंग पूल, दूसरे सबसे ऊंचे अवलोकन डेक और सबसे ऊंचे रेस्तरां का खिताब भी बुर्ज खलीफा के नाम है. 163 तलों वाली यह इमारत दुनिया के सबसे ज्यादा तलों वाली इमारत भी है.

दरअसल अब देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी कहे जाने वाले मुंबई शहर में दुबई के बुर्ज खलीफा से भी ऊंची और ज्यादा शानदार इमारत बनने जा रही है। इस बात की जानकारी सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने दी है साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बस अब कैबिनेट से मंज़ूरी मिलना बाकी रह गया है.

जानिये आखिर कैसे किया गया था दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण

बुर्ज खलीफा को बनवाने में छह साल का समय लगा और आठ अरब डॉलर का भारी भरकम खर्च आया था. इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ था. इमारत निर्माण में 1,10,000 टन से ज्याद कंक्रीट, 55,000 टन से ज्यादा स्टील रेबर लगा है.

बुर्ज खलीफा का बाहरी आवरण 26,000 ग्लास पैनलों से बनी है. शीशे के आवरण के लिए चीन से खासतौर पर 300 आवरण विशेषज्ञों को बुलाया गया था. इमारत के निर्माण में लगभग 12,000 मजदूरों ने प्रतिदिन काम किया. ऊंचाई के कारण इमारत के टॉप फ्लोर पर तापमान ग्रगउंड फ्लोर की अपेक्षा 15 डिग्री सेल्सियस कम रहता है.

यह बात भी दिलचस्प है कि निर्माण के समय इस इमारत का नाम बुर्ज दुबई था लेकिन इमारत के निर्माण में वित्तीय सहायता देने वाले संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के सम्मान में उद्घाटन के समय इसका नाम बुर्ज खलीफा कर दिया गया.

इस इमारत की लिफ्ट 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इमारत के 124वें तल पर स्थित अवलोकन डेक ‘एट द टॉप’ तक मात्र दो मिनट में पहुंच जाती है. इस अवलोकन डेक पर टेलीस्कोप से पर्यटक दुबई का नजारा देख सकते हैं.

इमारत के 76वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा स्वीमिंग पूल और 158वें तल पर दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद और 144वें तल पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइटक्लब है.

टॉवर के लिए जल आपूर्ति विभाग दिन भर में औतसन 9,46,000 लीटर पानी की आपूर्ति करता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here