भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में साढ़े चार साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बीते कुछ माह से वह ऐसेडिटी की परेशानी से जूझ रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे बच्चे का इलाज करा रहे थे। शुक्रवार सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर रिश्तेदारों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया था। वहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

एएसआई रामस्नेही राजपूत के अनुसार जाहिद खान मुबारकपुर, परवलिया सड़क में रहते हैं। वे प्राइवेट काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा इकलौता बेटा चार साल छह महीने का आदिल था। जाहिद ने बताया कि आदिल खान को एसेडिटी की शिकायत थी। उसका पेट में अक्सर दर्द रहता था। उसका इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह अचानक एसेडिटी बड़ी और उसे नजदीक ही स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि आदिल की मौत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। शव परजिनों ने पोस्टमार्टम के बाद दफन कर दिया है।

Adv from Sponsors