पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पी.सी शर्मा बोखलाहट मे हनुमान की शरण मे चले गए हैं

411

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पी.सी शर्मा बोखलाहट मे हनुमान की शरण मे चले गए हैं

विडियो देखें :

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब भी कुछ करते हैं, भाजपा के पेट में पता नहीं क्यों दर्द होने लगता है

क्या धर्म पर उनका पेटेंट है, उनका ठेका है, उन्होंने धर्म की एजेंसी ली हुई है क्या?

नाथ ने कहा कि हम धर्म को सियासत का जरिया नहीं बनाते, इसको किसी इवेंट की तरह पेश नहीं करते।

उन्होंने कहा कि मैंने छिन्दवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की

हमने अपनी सरकार में गौशालाएँ बनवाईं

महाकाल व ओंकारेश्वर मंदिर के विकास की योजना बनाई है

इसी दौरान राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के पहले, श्री राम उत्सव के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चिरायु अस्पताल मे हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Adv from Sponsors