भोपाल। दुनिया भर के तीन बड़े धार्मिक समागम में शामिल राजधानी भोपाल में होने वाला आलमी तबलीगी इज्तिमा इस साल नवंबर में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। प्रबंध कमेटी ने इस हेतु प्रशासन से इजाजत की अर्जी लगाई है। जल्दी ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात करेगा।
राजधानी भोपाल में पिछले 74 वर्षों से आयोजित किए जा रहे आलमी तबलीगी इज्तिमा का आयोजन पिछले वर्ष कोविड कारणों से स्थगित कर दिया गया था। प्रबंधन कमेटी ने स्वताः ये फैसला लेकर प्रशासन को सूचित कर दिया था। अब तेजी से सुधर रहे हालात के बाद इस साल इज्तिमा आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। नवंबर माह में होने वाले इस धार्मिक समागम के लिए प्रशासन से अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है।
चार दिन का आयोजन
जानकारी के मुताबिक इज्तिमा का आयोजन 4 दिन का होगा। 26, 27, 28, 29 नवंबर को ईंट खेड़ी में होने वाला ये आयोजन कोविड 19 प्रोटोकॉल और सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
दुनिया भर के उलेमा और श्रद्धालु
4 दिवसीय आयोजन के दौरान दीन की बात समझाने दुनियाभर से धार्मिक विद्वान भोपाल आते हैं। इज्तिमा समापन के आखिरी दिन खास दुआ के दौरान देश दुनिया की हिफाजत, खुशहाली, सेहत और कामयाबी की दुआ की जाती है। भोपाल में होने वाला ये धार्मिक समागम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सम्मेलन माना जाता है। सबसे बड़ा समागम हज यात्रा और दूसरा संगम बांग्लादेश के इज्तिमा को माना जाता है।
इनका कहना है
74 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहा भोपाल का आलमी तबलीगी इज्तिमा इस वर्ष नवंबर माह में आयोजित करने की योजना है। इस संबंध में शासन प्रशासन को सूचना प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में निवेदन किया जाएगा।
अतीक उल इस्लाम
प्रवक्ता, आलमी तबलीगी इज्तिमा