देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि पार्टी के सोशल मीडिया डेस्क की हेड दिव्या स्पदंना ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि दिव्या पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं जा रही थीं और आज अचानक से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
राजनीति विश्लेषकों के अनुसार, चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दिव्या का इस्तीफा देना कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि ये दिव्या की ही मेहनत थी, जिसकी वजह से पार्टी पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी.
बता दें कि ये वहीं दिव्या है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो ट्विटर पर साझा की थी. यहां तक कि दिव्या ने पीएम मोदी को चोर तक कह दिया था, जिसे लेकर उनके ऊपर गोमीतनगर में आईटी एक्ट के तहत देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं उनके इस कृत्य की काफी आलोचना भी हुई थी.
सुत्रों के मुताबिक, पार्टी दिव्या को उनके काम और छवी के चलते कोई बड़ा पद देने वाली थी, लेकिन उन्होंने वक्त से पहले ही पार्टी को अलविदा कह दिया. साथ ही आपको बता दें कि पार्टी ने अभी तक दिव्या के इस्तीफे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वैसे तो दिव्या के खून में ही राजनीति बसती हैं क्योंकि उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि ही राजनीति से संबंध रखता है.