नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : जहा एक तरफ हमारे देश में गर्मियों का मौसम आते ही जल संकट की समस्या होने लगती है वही कुछ लोग मोरक्को के रेगिस्तान में कोहरे से पानी बनाकर 5 गावों में सप्लाई कर रहे हैं. जी हाँ आपने सही पढ़ा. मोरक्को में कोहरे की मदद से पानी बनाया जा रहा है.
दरअसल ये कमाल हुआ है मोरक्को के (Ait Baamrane) इलाके में जहा के लोग समंदर से आने वाले कोहरे की मदद से पानी बना रहे हैं. यहाँ पर साल के छह महीने तक समंदर से कोहरा आता है। कोहरे से पानी बनाने के लिए यहाँ के लोग एक खास प्रकार के जाल का प्रयोग करके कोहरे की नमी एकत्रित करते हैं फिर इसे पाइपों की मदद से लोगों तक पहुचाते हैं.
Read Also: फेसबुक पर हुआ प्यार फिर की शादी, अब वापस लौटी अपने वतन
कोहरे से बने पानी की बदौलत इस इलाके में 5 गाँवों के 400 लोगों तक पानी पहुचाह्या जा रहा है. यह तकनीक काफी सरल है और इसकी मदद से रेगिस्तानी इलाके में बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुचाये लोगों तक साफ़ पानी पहुचाया जा रहा है.