मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले से तेंदुए के पांच शावकों के आग में जलकर मरने की खबर है. घटना पुणे जिला के अंबेगांव तहसील की है जहां अवसारी गांव में गन्ने का खेत जलाने के बाद तेंदुए के शावकों के पांच शव बरामद किए गए हैं. गाँव वालों को पता ही नहीं था कि खेत में तेंदुए के शावक हैं. वरना गांव वाले खेत को नहीं जलाते. दरअसल खेत में एक जानलेवा सांप के प्रकोप से बचने के लिए गाँव वालों ने खेत में आग लगाई थी.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि लगभग 20 से 25 दिन पहले जन्मे तेंदुए के इन बच्चों की मौत आग में जलने की वजह से हुई. मिली जानकारी के अनुसार अवसरी गांव के खेत में सांप दिखने के कारण गांव वालों ने गन्ने के खेत को जला दिया था और इसी खेत में तेंदुए ने अपने पांच शावकों को सुरक्षित छोड़ रखा था. जिसके बाद खेत में लगी आग के कारण इन बच्चों की आग में जलकर मौत हो गई.
Adv from Sponsors