लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है। देश भर में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 8 सीटों पर मतदान भी चल रहा है। यहां बागपत के बड़ौत में एक पोलिंग बूथ पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में पोलिंग संख्या 126 पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की जा रही है। इसके साथ ही यहां ढोल बजाकर मतदाताओं का स्वागत भी किया जा रहा है। पोलिंग स्टेशन के मुख्य द्वार पर एनसीसी कैडेट ढोल बजाकर मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले भी कई चुनाव में मतदाताओं के लिए इस तरह पोलिंग बूथों को सजाया गया है और कई तरह की सुविधा दी गई है। राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में शहर के तीन मतदान केंद्रों पर बच्चों के लिए पॉपकार्न और बड़ों के काफी पीने की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही मतदाताओं की लाइन है तो सोफे पर बैठकर इंतजार करने का इंतजाम किया गया था।

वहीं छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा कवर्धा सीट के एक मतदान केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया था। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार भी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की थी।

Adv from Sponsors