HTC-One-Max-price
एचटीसी ने वन मैक्स नाम से 5.9 इंच डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन पेश किया है. यह फैबलेट (फोन+टैबलेट) सैमसंग गैलक्सी नोट 3, एलजी जी2 और नोकिया के आने वाले फैबलेट को टक्कर देगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है, लेकिन एशिया और यूरोप में यह फोन लॉन्च हो गया है, जबकि अमेरिका में इसे नवंबर में उतारा जाएगा. एचटीसी वन मैक्स में 368 पीपीआई (पिक्सल्स/इंच) पिक्सल डेंसिटी वाला फुल एचडी डिस्प्ले है. यह एचटीसी वन और वन मिनी जैसा ही दिखता है, लेकिन इसका बैक कवर आसानी से अलग किया जा सकता है. इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. यह एचटीसी सेंस यूज़र इंटरफेस के साथ ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर चलेगा. वन मैक्स में पीछे की तरफ 4 एमपी अल्ट्रापिक्सल्स कैमरा है.
हालांकि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन नहीं है, जो कि एचटीसी वन में है. इसमें 16 और 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज के ऑप्शंस हैं. 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें ड्यूल बूमसाउंड स्पीकर्स और इंफ्रारेड ब्लास्टर है, लेकिन बीट्स ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी नहीं है. एचटीसी वन में फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे की तरफ कैमरे के नीचे है. इस पर उंगली स्वाइप करके फोन अनलॉक किया जा सकता है. कुछ दिन पहले एप्पल ने भी आईफोन 5 एस में फिंगरप्रिंट स्कैनर पेश किया गया है. फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला पहला फोन मोटोरोला अट्रिक्स था. एचटीसी वन सीरीज गैजेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में खास खूबियों वाले नये स्मार्टफोन का आना एक और खुशखबरी साबित हो सकती है. इस फोन की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 और एप्पल के आईफोन 5 एस से होगा. यह सिर्फ सैमसंग के लिए ही नहीं, नया एचटीसी वन मैक्स एप्पल के लिए भी टक्कर देने वाला साबित हो सकता है. इसके पहले मॉडल्स में एक खास फीचर नहीं था, जो खबरों के मुताबिक नये वन मैक्स में है. एप्पल आईफोन 5 एस का सबसे खास फीचर -फिंगरप्रिंट स्कैनर अब नये एचटीसी वन मैक्स में मिलेगा. यह फीचर लेटेस्ट आईफोन में इंट्रोड्यूस किया गया था. अब यह फीचर नये एचटीसी में भी मिलेगा.
यह एप्पल को टक्कर देने के लिए कंपनी का सबसे अहम कदम साबित हो सकता है. एचटीसी के पेज के मुताबिक नये वन मैक्स में कैमरा के साथ बीएसआई सेंसर लगे होंगे. इन सेंसर की वजह से फोटो क्वालिटी काफी अच्छी होगी. इसी के साथ एलईडी फ्लैश कम लाइट में भी फोटो खींचने के लिए लगाया गया है. अगर नये फीचर की बात करें तो इस फोन की इमेजचिप (जिसके द्वारा फोटो ली जाती है) में स्मार्ट फ्लैश है. इसका मतलब 5 लेवल तक फ्लैश की ताकत बढ़ गई है. यह यकीनन शानदार फोटो क्वालिटी देगा.
स्पाइस पिनैकल स्टाइलस
spice-Pinnacle--Stylus-launस्पाइस  पिनैकल स्टाइलस (एमआई-550) 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला यह फैबलेट (फोन+टैबलेट) स्पाइस की उस पिनैकल सीरीज में आया है, जिसमें पहले से पिनैकल एफएचडी, पिनैकल प्रो और पिनैकल एमआई-530 मौजूद हैं. स्पाइस पिनैकल प्रो स्टाइलस में 720-1280 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5.5 इंच का टीएफटी एलसीडी एचडी डिस्प्ले है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसके दोनों सिम 3जी सपोर्ट करते हैं. यह फीचर ड्यूल सिम वाले ज्यादातर डिवाइस में नहीं मिलता. पीछे की तरफ ड्यूल-एलसीडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 2,500 एमएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3जी, ब्लूटुथ, वाई-फाई और जीपीएस शामिल हैं. जैसा कि नाम से ही जाहिर है, इस स्मार्टफोन के साथ एक स्टाइलस भी है. स्पाइस इस फोन के साथ एवरनोट प्रीमियम का एक साल का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त में दे रही है, जिसकी कीमत 3000 रुपये है. कुछ दिन पहले ही स्पाइस ने स्मार्ट फ्लो पेस 3 नाम का बजट फैबलेट 7,499 रुपये में लॉन्च किया था.
 
 
 
 
खाना बनाना  हुआ आसान
Sakshi-ji--Brand-Ambassadorखाना बनाना अब सिर्फ महिलाओं का काम नहीं रह गया है. जहां यह एक जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ खाना बनाना लोगों का पसंदीदा काम भी होता है. हालांकि अकेले रहने वाले नौकरीपेशा और प़ढने वाले लोगों की संख्या भी काफी है, जिन्हें खुद ही खाना बनाना प़डता है. आज के युवा पर्यावरण के प्रति भी काफी सजग हैं. ऐसे में उनके लिए देश के सबसे पुराने ब्रांड वर्ष 1986 में स्थापित विनोद कुकवेयर ने माइक्रो कंप्यूटर इंडक्शन कुकटॉप आइएनसीओ-004 पेश की है, जिससे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होगी. इस आंच रहित कुकिंग उपकरण में भारतीय मेन्यू के सभी फंक्शन मौजूद हैं. इसके अंदर विशुद्ध कॉपर क्वायल का प्रयोग किया गया है, जिससे खाना तेजी से पकता है. विनोद के कुकटॉप में आठ प्रिसेट कुकिंग मोड्स दिया गया है, जो कि इंडक्शन को पानी उबालने, दूध गर्म करने,  फ्राय करने, पकाने, हॉट पॉट में सक्षम बनाते हैं. आइएनसीओ-004 में कुकिंग सर्फेस के रूप में सिरेमिक प्लेट का उपयोग किया गया है, जिससे इसे साफ करना बेहद आसान है. माइक्रो कंप्यूटर इंडक्शन कुकटॉप की पेशकश कंप्यूटर-नियंत्रित परिचालन, विभिन्न खाद्य पदार्थों के समय एवं तापमान के समायोजन के साथ की गई है. यही नहीं, इसमें उपयोग करने वाले की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए बिल्ट-इन ऑटोमेटिक पॉवर ऑफ की भी सुविधा है. विनोद कुकवेयर के संस्थापक सुनील अग्रवाल ने इस नये उपकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा नया माइक्रो कंप्यूटर इंडक्शन कुकटॉप आइएनसीओ-004 डीईकेआरए द्वारा प्रमाणित है (आइईसीइइ, जेनेवा, स्विट्जरलैंड और ईयू की सीई मार्किंग). यह नई तकनीक और सर्वोत्कृष्ट उपयोगिता का उचित मिश्रण है. पहली बार हमने ऐसा कुक टॉप बनाया है, जो कीटाणुओं को भी दूर भगाएगा. स्वच्छता पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह विशेषता बेहद अहम होगी. इसमें बिजली बहुत कम खर्च होती है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है. यह विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए समय एवं तापमान समायोजित करता है और खुद बंद भी हो जाता है. ग्राहकों के लिए 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध आइएनसीओ-004 की कीमत 4,930 रुपये है. आइएनसीओ-004 इस श्रेणी के अन्य उत्पादों की तुलना में विनोद कुकवेयर बेहतर होने के साथ-साथ खाना पकाने के अनुभव को आनंददायक बनाने का वादा करता है.
ज्यादा सीटों वाली वैगनआर
WagonR-7-Seater-MPV-2भारतीय बाजार में अगले साल 7 सीटर एमपीवी कार लॉन्च होने वाली हैं. कई कार कंपनियां तो अपनी-अपनी कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. काफी समय से सुजुकी की वैगनआर 7 सीटर एमपीवी कॉन्सेप्ट की चर्चा चल रही थी. फिलहाल अब कंपनी ने इस कार से पर्दा उठा दिया है. हाल ही में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो 2013 में कंपनी ने अपनी 7 सीट की वैगनआर को शोकेस किया है. इस कार के अंदर बैठने वालों के लिए सीट की तीन कतारें बनाई गई हैं. ये काफी कुछ डैटसन गो+ की ही तरह दिखाई देती है, लेकिन वैगनआर की तीसरी सीट को डैटसन गो+ के मुकाबले छोटा बताया जा रहा है.
 
 
पॉवरबज की 5वीं वर्षगांठ पर : मेहरनामा का मंचन
v-fbvमशहूर वेबसाइट पॉवरबज ने अपनी पांचवीं सालगिरह के उपलक्ष्य में मशहूर प्ले मेहरनामा का मंचन किया. इस मौके पर 300 से अधिक ब्यूरोक्रेट्स ने हिस्सा लिया. मेहरनामा में शहजादा सलीम (जो बाद में बादशाह जहांगीर बने) और मेहरून्निसा (नूरजहां) की प्रेम कहानी को दिखाया गया. इस प्ले का सेटअप देखकर ऐसा लग रहा था, मानो आप उसी काल में आ गए हों. इस प्ले का निर्देशन जाने-माने रंगमंच निर्देशक आमिर रजा हुसैन और उनकी पत्नी विराट हुसैन ने किया. मेहरनामा बादशाह जहांगीर और उनकी बेगम नूरजहां की प्रेम कहानी पर आधारित है. इस नाटक में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया, जिसमें मुगल-ए-आजम अकबर से लेकर शाहजहां तक शामिल हैं. यह कहानी युद्ध और प्रेम पर आधारित है. पॉवरबज डॉट इन की नींव 2008 में रखी गई थी और इसका मकसद इंडियन ब्यूरोक्रेसी में होने वाली हर घटना को पूरे खोजपरक रिपोर्टिंग के जरिये उजागर करना है. यह वेबसाइट 2010 में चर्चा में तब आई, जब इसने नीरा राडिया के टेप को 2जी स्कैम मामले में उजागर किया. पॉवरबज के सफलतम पांच साल पूरे होने पर वेबसाइट के एडिटर इन चीफ अंजुम जैदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमने काफी अच्छा काम किया और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस वेबसाइट को और विस्तार मिलेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here