रोलां गैरों की लाल बजरी वाली मिट्टी पर इतिहास लिखा गया. फ्रेंच ओपन टेनिस के फाइनल में न स़िर्फ इस ख़िताब का बल्कि टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब भी दांव पर लगा था. मुक़ाबला ख़त्म हुआ और रोजर फेडरर ने अपना चौदहवां ग्रैंड स्लैम जीत लिया. ऐसा टेनिस इतिहास में महज़ दूसरी बार हुआ है और इस कारनामे को सबसे पहले करने वाले पीट सैंप्रास ने भी इस जीत के बाद मान लिया कि रोजर टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. सैंप्रास का कहना था कि रोजर फेडरर की इस जीत से इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उनकी स्थिति और गहरी हो जाएगी. हालांकि यह सैंप्रास का बड़प्पन भी है. वह ख़ुद एक महान चैंपियन हैं, और इससे पहले कई बार फेडरर को सर्वश्रेष्ठ कह चुके हैं. ऐसा ही फेडरर के साथ भी है. लेकिन सैंप्रास की इस बात में भी सच्चाई कम नहीं. फेडरर न स़िर्फ सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वालों में सैंप्रास की बराबरी पर पहुंच गए गए हैं, बल्कि उन्होंने ऐसा भी कुछ कर दिखाया है जो उन्हें सैंप्रास से आगे ले जाता है. वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैमों पर क़ब्ज़ा जमाया है. सैंप्रास कभी फ्रेंच ओपन नहीं जीत पाए. इसमें कोई शक़ नहीं कि फेडरर का समय ख़त्म होने को है. नडाल ने उनकी जगह और नंबर वन का ताज़ क़ब्ज़ा लिया है, लेकिन रोजर में अभी एक और फतह का दम-खम बाक़ी है. सैंप्रास से आगे निकलने का दम उनमें है और इसके लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here