दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बनने वाली फिल्मों के खिलाफ उनके पिता की याचिका को खारिज कर दिया है। सुशांत के पिता, कृष्ण किशोर सिंह ने इन फिल्मों की रिलीज पर रोक की मांग करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था।
सुशांत के पिता इन फिल्मों में अपने बेटे के नाम या समानता का इस्तेमाल करने से रोकने को लेकर परेशान हैं। क्योंकि उनके अनुसार ये फिल्में उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन कर रही हैं और सुशांत की मौत की जांच को प्रभावित कर सकती हैं। इन फिल्मों में न्याय: द जस्टिस, शशांक, सुसाइड या मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट जैसी फिल्में शामिल थीं, जो कथित तौर पर सुशांत की मौत की कहानी पर आधारित थीं।
सुशांत की मौत पिछले साल 14 जून को हुई थी। जिसकी जांच एक बार फिर से रफ्तार पकड़े हुए है। हाल ही में उनके रूममेट, हाउस हैल्प कुक और बॉडीगार्ड से पूछताछ की गई है।