कर्नाटक से पश्चिम बंगाल में अपने घर लौट रहे पिता और पुत्र को ट्रेन में चोरी के शक में यात्रियों ने 40 घंटों तक पीटा। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने मोबाइल और कैश चोरी का इल्जाम लगाया और रेलवे की सीट से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जीआरपी के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर का निवासी नेपाल लोहार और उसका बेटा, कर्नाटक में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। दोनों पिता-पुत्र बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे थे। दोनों ट्रेन के जनरल कम्पार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे, जिस दौरान यह घटना हुई।’

पीड़ितों ने बताया कि सहयात्रियों ने चोरी का इल्जाम लगाया और पिटाई शुरू कर दी। पिता-पुत्र को सीट से बांध दिया गया और पूरी यात्रा के दौरान उनकी पिटाई होती रही। लोहार ने मौका पाकर घर पर फोन कर दिया, जिसके बाद मालदा में जीआरपी अधिकारियों को सूचना मिली।

पीड़ितों का कहना है कि उनकी 40 घंटों तक बांध कर पिटाई की गई और इस दौरान जो 16 हजार रुपये उनके पास थे, उसे भी छीन लिया गया। दोनों को घायल अवस्था में मालदा हस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और तीन को अरेस्ट भी किया गया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here