केन्द्र सरकार ने तड़के 2 बजे किसानों को दिल्ली आने की इजाजत दे दी. भारतीय किसान संघ के प्रमुख नरेश टिकैत ने इसे किसानों की जीत करार दिया है.
गौरतलब है कि 23 सितंबर से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किसान यात्रा का आगाज उत्तराखंड के हरिद्वार से किया था.
कल किसान यूपी बार्डर पर पहुंच गए थे और इसके साथ ही वे अपनी मांगो को लेकर दिल्ली आना चाहते थे, पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, इसके बावजूद भी किसान जब नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने किसानों के ऊपर पानी के बौछारे छोड़ी और उनका रास्ता रोकने के लिए भारी संख्या में बैरिकेडिंग लगाया, यहां तक कि उन्हें लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
हालांकि अब केन्द्र सरकार ने किसानों को दिल्ली में आने की इजाजत दे दी है. जिसे किसानों ने अपनी जीत करार दिया है और किसानों की और से लगातार जारी मांग पर सरकार ने आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करेगी. बता दें कि इससे पहले भी कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किसानों से वार्ता की और उनके सभी मांगो को उन्होंने बड़ी शिद्दत के साथ सुना और किसानों को ये आश्वासन दिया कि हम जल्द ही मांगों को पूरा करेंगे.