फरीदाबाद: महज़ कुछ घंटे पहले तक हंसी ख़ुशी से घर लौट रहे एक परिवार से उसके दो बेटे हमेशा के लिए छीन लिए गए। एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया। दोनों भाइयों की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए भाई अपने मामा के घर से अपने स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। दोनों पूरे परिवार के साथ अपने मामा के घर से रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रास्ते में ही फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने ओवरटेक करते हुए दोनों भाइयों को स्कूटी सहित कुचल दिया। हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को धर दबोचा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के शिकार हुए दोनों भाईयों का नाम तरुण और ध्रुव है। दोनों भाई अपनी स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर फरीदाबाद लौट रहे थे। परिवार ने बताया कि, दोनों अपने मामा के यहां दिल्ली में एक रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म करने के बाद लगभग 10:00 बजे जब यह लोग अपने घर वापसी सूरजकुंड के रास्ते से लौट रहे थे कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार डंफर ने इन्हें ओवरटेक करते हुए पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों भाई ट्रक के नीचे आ गए और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।