पोलारिस इंडिया के मैनेजिंग हेड और निदेशक पंकज दुबे ने बताया कि पोलारिस भारतीय बाज़ार में अपनी मोटरसाइकिल ब्रांड को उतारने की तैयारी कर रही है. यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी इस ब्रांड को भारत में लॉन्च कर देगी.
भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार दिनों-दिन प्रगति पर है. यही कारण है कि दुनिया भर के वाहन निर्माता भारतीय बाज़ार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी क्रम में अमेरिका की एक और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पोलारिस अपने मोटरसाइकिल ब्रांड विक्ट्री को भी भारतीय सड़क पर उतारने की योजना बना रही है. पोलारिस इंडिया के मैनेजिंग हेड और निदेशक पंकज दुबे ने बताया कि पोलारिस भारतीय बाज़ार में अपनी मोटरसाइकिल ब्रांड को उतारने की तैयारी कर रही है. यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी इस ब्रांड को भारत में लॉन्च कर देगी. वैसे, भारतीय बाज़ार में हैवी सीसी के इंजन क्षमता के बाइकों की मांग में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. ग़ौरतलब है कि बीते वर्ष इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने देश में अपना पहला क़दम रखा था. वहीं हार्ले डेविडसन ने देश में ही अपनी बाइकों का निर्माण शुरू कर दिया है ताकि कम क़ीमत में हार्ले की बाइकें लोगों को मिल सके. पोलारिस विक्ट्री भी इसी योजना पर काम कर रही है. अपने पहले क़दम के दौरान कंपनी अपनी क्रूजर बाइक को पेश करेगी. बाद में अपने अन्य मॉडलों को भी बाज़ार में उतार सकती है. विक्ट्री मुख्य रूप से हैली सीसी की इंजन क्षमता के ऑफ रोडर, स्पोर्ट, टूअर और क्रूज बाइकों का निर्माण करती है. हालांकि इनकी क़ीमत इनके फीचर्स के अनुसार ही ऊंचे भी हैं, लेकिन देश में इस तरह के बाइकों का चलन तेजी पकड़े हुए है. उम्मीद है कि आने वाले समय में विक्ट्री की शानदार और जानदार बाइकें जल्द ही भारतीय सड़क पर फर्राटा भरेंगी.
Adv from Sponsors