नई दिल्ली : गोवा के कैंडोलिम गांव से एक चौंका देने वाला खबर सामने आ रही है. मामला ये है कि एक महिला को उसके ही परिजनों ने उसे 20 सालों तक अंधेरे कमरे में बंद रखा है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने महिला के साथ उसके विचित्र व्यवहार के वजह से किया है.

बता दें कि पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत के बाद महिला को उसके परिजनों के चंगुल से बाहर निकाला है. पुलिस ने बताया, महिला को उसके माता-पिता ने के घर में एक अंधेरे कमरे में बंद करके रखा गया था. इस घर में अब उसके दो भाई और उनकी फैमली रहती हैं. इतना ही नहीं महिला को खिड़की से खाना और पानी दिया जाता था.

गोवा के एनजीओ बैलांचो साद ने महिला के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. इस एनजीओ को एक ईमेल के जरिए इस महिला के बारे में जानकारी मिली थी.

बता दें कि जिस ने भी एनजीओ को मेल किया था उसने मेल में महिला को देखने की बात लिखी थी. इसके बाद महिला पुलिस की एक टीम ने घर पर दबिश देकर उस महिला को कमरे से बाहर निकाला.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तब महिला नग्न थी और वह बाहर आने को तैयार नहीं थी. उसे जिस कमरे में रखा गया था वह घर के पिछले हिस्से में है. पुलिस ने बताया कि महिला लगभग 20 सालों से इस कमरे में बंद थी.

पुलिस ने बताया, महिला के परिजनों का कहना है कि उसकी मुंबई के एक व्यक्ति से शादी हुई थी, लेकिन वह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा था. इस कारण कुछ समय बाद ही वह वापस आ गई थी. वापस आने के कुछ दिनों बाद महिला अजीब तरीके से बर्ताव करने लगी. इस वजह से उसे कमरे में बंद कर दिया गया.

महिला को इलाज के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here