दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फर्जीवाड़े एजुकेशन का भांड़ाफोड़ किया है. राजधानी दिल्ली में एक अरसे से फर्जी एजुकेशन बोर्ड चल रहा था. जिसका नाम दिल्ली हायर सेकेंडरी बोर्ड रखा गया था.
इस बोर्ड के द्वारा बनाए गए कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट दो से दस हजार के बीच बेची जा रही थी. बताया जा रहा है कि ये एजुकेशन बोर्ड अब तक देश भर में 55 हजार छात्र छात्राओं के ये नकली मार्कशीट बेच चुकी है.
इस मामले में बोर्ड को चलाने वाले मास्टरमाइंड अल्ताफ राजा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में पांच से छह और लोगों की गिरफ्तारी होगी.
इस बोर्ड से जुड़े देशभर के करीब 200 स्कूल और संस्थान क्राइम ब्रांच की रडार पर हैं. करीब 26 और स्कूल क्राइम ब्रांच की नजर में हैं. क्राइम ब्रांच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में अभी छापेमारी कर रही है.