अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कोशिश रही है कि अवध और पूर्वांचल साथ ही पूरे देश में कथित हिन्दू जागृति के पक्ष में माहौल बनाया जाए। ऐसे में फैजाबाद-अयोध्या सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत एक अलग चर्चा का विषय बनी है। इस संदर्भ में सोशल इंजीनियरिंग की भी बड़ी चर्चा हुई है। लेकिन यह सोचना कि फैजाबाद-अयोध्या में भाजपा का लोकसभा चुनाव में हारना पहली घटना है, सच नहीं है। यह क्षेत्र किसान और कम्युनिस्ट आंदोलन का रहा है। खुद अयोध्या जहां मंदिर स्थित है वहां भाजपा-आरएसएस विरोधी धारा मजबूत रही है, यहां तक कि वहां के मठों और मंदिरों में भी भाजपा-आरएसएस का बराबर अच्छा विरोध रहा है। इसलिए यह समझना कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत अलग-थलग घटना है, सही नहीं होगा। गौर करें यहां संघ और भाजपा की जड़ें कभी बहुत गहरी नहीं रही है। अगर 1989 के बाद देखें तो फैजाबाद-अयोध्या में लोकसभा चुनावों में कई बार भाजपा पराजित हुई है। 1989 में मित्रसेन यादव सीपीआई के कैंडिडेट के बतौर यहां जीते थे। उसके बाद 1998 में मित्रसेन यादव सपा प्रत्याशी और 2004 में बसपा प्रत्याशी के बतौर जीते। 2009 में निर्मल खत्री कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए संघर्ष की राजनीति के इलाके फैजाबाद-अयोध्या को महज कथित सोशल इंजीनियरिंग की राजनीति के दायरे में नहीं बांधा जाना चाहिए।
दरअसल भाजपा विरोधी माहौल पश्चिम से लेकर पूर्व तक और पूरे प्रदेश में रहा है। खुद बनारस में भी भाजपा-आरएसएस विरोधी सभी ताकतों के साथ अच्छे तालमेल व समझदारी के साथ चुनाव लड़ा गया होता तो प्रधानमंत्री मोदी भी चुनाव हार गए होते और भारतवर्ष में एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत होती। बहरहाल भाजपा से मोहभंग और विरोध का अभी भी प्रदेश में माहौल बना हुआ है। जिन मुद्दों पर भाजपा के विरुद्ध जनता ने मत दिया है जैसे रोजगार, महंगाई, सामाजिक सुरक्षा, संविधान की रक्षा आदि पर जनता के सभी हिस्सों का एक बड़ा संयुक्त मोर्चा बनाकर यदि जन राजनीति को मजबूत किया जाए तो आरएसएस की अपनी विचारधारा और राजनीतिक तौर पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए की जा रही डैमेज कंट्रोल की कवायद भी असफल होगी।

ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी की तरफ से एस. आर. दारापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 14 जून 2024 को जारी।

Adv from Sponsors