आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर लम्बे समय से घमासान मचा हुआ है. इसी बीच आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है दरअसल अब आधार यूजर फेस रिकग्निशन की मदद से भी अपने आधार नंबर का सत्यापन करवा सकेंगे। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया(UIDAI) ने 1 जुलाई से आधार नंबर के विरिफिकेशन के लिए नई सुविधा शुरू करने की घोषणा कर दी है.
दरअसल वरिष्ठ नागरिकों को फिंगरप्रिंटिंग की मदद से आधार कार्ड वैरीफिकेशन में काफी दिक्कत आ रही थी ऐसे में इस नई सुविधा के लागू हो जाने के बाद महज फेस रिकोग्निशन से आधार वैरिफिकेशन करवाया जा सकता है. फेस रिकग्निशन से प्रमाणिकरण भी फ्यूजन मोड में होगा, मसलन वन टाइम पासवर्ड या फिर बायोमेट्रिक।
Read Also: अमेठी दौरे पर राहुल, कहीं राम के रूप में स्वागत, कहीं लापता सांसद के रूप में विरोध
इस नई सुविधा के आने के बाद लोगों को अपना आधार नंबर वेरिफाइ करवाने का एक और तरीका मिल जाएगा जिससे इसकी सुरक्षा बढ़ जाएगी। मसलन अगर किसी के फिंगरप्रिंट उसके आधार कार्ड से मैच नहीं खा रहे हैं तो वो अपने मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड भेजकर चेहरा स्कैन करवाते हुए आधार नंबर वेरिफाइ कर सकता है।