बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर से थोड़ी ही दूर पर तीन ज़िंदा बम बरामद हुए है. बता दें कि शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों ने यहाँ से तीन ताकतवर जिंदा बम बरामद किए है जिसकी जानकारी मिलते ही यहाँ पर हडकंप मच गया है. इस बमों को यहाँ से हटाने के लिए आनन् फानन में एंटी-बम स्क्वॉड को बुलाया गया।
इन बमों की बरामदगी के बाद सिक्युरिटी फोर्स ने देर में ही आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर छानबीन शुरू कर दी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन दिनों धर्मगुरु दलाई लामा भी बोधगया में मौजूद हैं। मंदिर की सुरक्षा में भारी चूक हुई है जिसे लेकर अब सवाल भी उठने शुरू हो गये है.
Read Also: सिनेमा और सियासत का सुपरस्टार नन्दमुरि तारक रामाराव
गुरुवार को निगमा पूजा का दलाई लामा ने उद्घाटन किया था। शुक्रवार को गवर्नर सत्यपाल मलिक भी बोधिमंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। इससे पहले 7 जुलाई 2013 को लगातार 8 बम विस्फोटों में दो भिक्षुओं समेत पांच लोग घायल हुए थे। बता दें कि यहाँ पर तीन जनवरी से कालचक्र पूजा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में ज़िंदा बमों के मिलने से यहाँ आने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.