कल देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का समापन हो चूका है. सभी पार्टियों की किस्मत का फैसला बक्से में कैद हो चुका है. अब एक्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं. एक्जिट पोल से चुनाव परिणाम के बारे में अनुमान लगाया जाता है. पांच राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है इसका अनुमान आज से ही लगना शुरू हो जायेगा. एग्जिट पोल के जरिये तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. सभी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.

उत्तर प्रदेश @ MRC- India News

सबसे ज्यादा निगाहें उत्तर प्रदेश के चुनावों पर हैं। इंडिया न्यूज और MRC के एक्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी को 185 सीटें मिलने का अनुमान है। पोस्ट इलेक्शन एक्जिट पोल के मुताबिक सपा कांग्रेस गठबंधंन को 120 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीएसपी को 90 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 8 सीटें आ सकती है।

उत्तराखंड @ टुडेज चाणक्य 

टुडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी आगे दिखाई दे रही है। बीजेपी को वहां 43 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है। सर्वे के मुताबिक अन्य को 23 वोट मिल सकते हैं।बीजेपी को 53 सीटें मिल सकती है। जबकि कांग्रेस को 15 सिटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं।

उत्तर प्रदेश @ टाइम्स नाउ VMR 

यूपी चुनाव पर टाइम्स नाउ-वीएमआर का एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-190 से 210, एसपी-कांग्रेस- 110 से 130 , बीएसपी- 57 से 74, अन्य- 8

पंजाब @ इंडिया टुडे-Axis सर्वे

पंजाब चुनाव में आप और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर, दोनों को 55-55 (+/-3) सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे जबकि बीजेपी-अकाली गठबंधंन का सुपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है। उसके खाते में सिर्फ 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

 पंजाब @ टाइम्स नाउ VMR

पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान। 37 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद

पंजाब @ सीवोटर

सी वोटर के मुताबिक पंजाब में AAP को बहुमत की उम्मीद, आप को 59-67 सीटों का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 41 से 49 सीटें मिलने की उम्मीद है। सी वोटर के अनुसार बीजेपी और अकाली 5 से 13 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं।

गोवा @ इंडिया टुडे-Axis सर्वे

इंडिया टुडे और एक्सिस सर्वे के अनुसार गोवा में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान है। बीजेपी के खाते में 18-22 सीटें आने का अनुमान है। कांग्रेस को 9 से 13 सीटें मिल सकती है। आम आदमी पार्टी कुछ करिश्मा करने में नाकामयाब लग रही है। एक्जिट पोल के मुताबिक 0-2 सीटें मिल सकती है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here