भोपाल। COVID-19 वायरस ने देश के 4 लाख से अधिक लोगों की जान ली, जिससे 30,000 बच्चे 2 साल से कम समय में अनाथ हो गए हैं। परेशानी के इस वक़्त में उन लोगों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। इसी धारणा के साथ एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) ने बच्चों की बुनियादी तालीम के लिए साथ देने का फैसला किया है। एएमपी ने कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले कोविड अनाथों के लिए अपनी ‘बेसिक स्कूल एजुकेशन स्कॉलरशिप’ की घोषणा की है।

एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हम पूरे भारत के सबसे जरूरतमंद अनाथ और योग्य छात्रों को ₹ 10,000 की सहायता प्रदान करेंगे। इसके तहत 100 कोविड अनाथों की मदद करने की योजना है। गौरतलब है कि
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) सभी प्रोफेशनल्स और वालंटियर्स के लिए न केवल समुदाय के समग्र विकास के लिए अपने ज्ञान, बुद्धि, अनुभव और कौशल को साझा करने के लिए एक मंच है, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज और शैक्षिक, सामाजिक में वंचितों को सशक्त जीवन के राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर मज़बूत बनाता है। , AMP भारत के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 (Reg. No. 2011 G. B. B. S. D 3001) के तहत पंजीकृत है और एक ऐसी संस्था है जो शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का प्रयास करती है।

मेगा ऑनलाइन जॉब फेयर में 11 हजार पदों के लिए 4 हजार पंजीयन
कम्युनिटी में आर्थिक सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) ने एक ऑनलाइन जॉब फेयर आयोजित किया था। जिसमें लगभग 48 प्रमुख कंपनियों और कंसल्टेंसी ने 11,024 वैकेंसीज को साझा करके भाग लिया। उनके द्वारा दी गई रिक्तियों प्राप्त सभी आवेदनों को इंटरव्यू के आगे के दौर के लिए भेजा जाएगा। इस जॉब फेयर ने उम्मीदवारों को इन प्रतिष्ठित कंपनियों के सेल्स, मार्केटिंग, बैक ऑफिस, एडमिन और अन्य विभागों में रिक्तियों के लिए आवेदन करने का मौका दिया।

Adv from Sponsors