कासगंज हिंसा के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को कड़े संदेश दिए थे. उन्होंने कहा था कि यूपी में   अराजक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बयान के बाद यूपी में पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने की खुली छूट मिल गई. 24 घंटे में यूपी के विभिन्न इलाकों में एनकाउंटर कर कई बदमाशों को धर दबोचा गया.

यह अभियान लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, मेरठ और कन्नौज में चलाया गया. सबसे पहले लखनऊ में पुलिस और बावरिया गैंग के बीच एनकाउंटर में 4 डकैतों को पकड़ा गया. इसके अलावा  मुजफ्फरनगर में एक ईनामी बदमाश को मार गिराया गया.  लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में पुलिस और बावरिया गैंग के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. बावरिया गैंग के चार अन्य डकैतों को भी अरेस्ट किया गया है.

लखनऊ में पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश भाटी के साथ मुठभेड़ के दौरान भी तीन लोगों को अरेस्ट किया गया. मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हो गए थे. गोरखपुर में 2 फरवरी को खोराबार के राम नगर कडजहां में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर में इनामी बदमाश मनीष यादव और उसके साथी संदीप को गोली मार दी गई.

मुजफ्फरनगर में 2 फरवरी को पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश इंद्रपाल को मार गिराया. नोएडा में थाना फेज-3 पुलिस ने 2 फरवरी की शाम एनकाउंटर में 10 हजार के इनामी दो बदमाशों को अरेस्ट किया. कन्नौज में बिशुनगढ़ थानाक्षेत्र में 2 फरवरी को बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर में पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा. मेरठ में 2 फरवरी को एनकाउंटर में 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here