electric car's will increase the pollution level in india

देश में तेज़ी से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए अब डीज़ल और पेट्रोल कारों की जगह इलेक्ट्रिक कारों को लाने का मन बनाया जा रहा है क्योंकि ये कारे वातावरण के लिए हानिकारक नहीं होती है और बिजली की शक्ति से चलती है, लेकिन अब जाने-माने कार ब्रैंड मर्सेडीज के इंडिया में एमडी और सीईओ रोलान्ड फोल्गर ने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुडी एक ऐसी बात बताई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

रोलान्ड फोल्गर ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें अधिक प्रदूषण कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 50 पर्सेंट बिजली कोयले से बनाई जाती है, कोयले की वजह से भारी प्रदूषण होता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदूषण में कमी तब तक नहीं आ सकती जब तक ऊर्जा के वैकल्पिक माध्यमों से बिजली नहीं बनाई जाएगी.

बता दें कि भारत सरकार ने 2030 तक भारत में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने का टार्गेट रखा है. सरकार ने अपने डिमार्टमेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक कारें आॅर्डर भी की हैं. भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन्स स्थापित करने पर भी तेजी से काम हो रहा है.

Read Also: खुशखबरी: PAK सरकार ने मां और पत्नी को दी कुलभूषण से मिलने की इजाजत

देश में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए कई कर कम्पनियां इलेक्ट्रिक कारें लांच कर चुकी हैं और कई कम्पनियां इलेक्ट्रिक कारे बाज़ार में उतारने की योजना बना रही हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इलेक्ट्रिक कारों से देश में बढ़े हुए प्रदूषण का स्टार कम किया जा सकता है या फिर इससे देश की जनता को कोई भी फायदा नहीं होगा, खैर ये बात तो कुछ वक्त बाद खुद ही पता चल जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here