[liveblog]
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के नतीजों के लिए मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो गई। 11 अप्रैल से 19 मई तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2019) सात चरणों में हुए। वहीं, बिहार (Bihar) की सभी 40 लोकसभा सीटों (40 Lok Sabha Seats) पर भी गिनती की शुरुआत सुबह आठ बजे से हो गई। बिहार में 40 लोकसभा (Bihar 40 Lok Sabha Seats) की सीटें हैं और कुल 626 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतगणना से जुड़े सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के पालन का निर्देश दिया है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने एवं मतगणना की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद नौ बजे से मतगणना के प्रारंभिक रुझान मिलने लगेंगे। पहले घंटे में सर्विस वोटों की गिनती होगी। इसके इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद ब्लैक बोर्ड पर एवं माइक से परिणाम की जानकारी दी जाएगी।