जिस दिन का इंतजार हम सब काफी बेसब्री से कर रहे थें. आखिरकार आज उसने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे ही दी. जी हां बिल्कुल हम बात कर रहे हैं. छत्तीगढ़ विधानसभा चुनाव की. बता दें कि आज छत्तीगढ़ विधानसभा के पहले चरण के 18 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.
पहले चरण में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खासकर वो जिले शामिल हैं, जो नक्सल प्रभावित है. जैसे कि बस्तर और संभाग. हालांकि, नक्सल प्रभावित जिले होने के बावजूद भी सुबह 11.30 बजे तक प्रदेश में 16.65 फीसदी मतदान हुआ था.
हालांकि, इन मतदान के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिली. जैसे कि…
#ChhattisgarhAssemblyElections2018: Voters in Jagdalpur’s Gandhi Nagar ward protest outside the polling centre, say, “The names of many voters are missing including those who have been living here for the past 25 years.” pic.twitter.com/AGri8PE626
— ANI (@ANI) November 12, 2018
जगदलपुर: चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटे, जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर दीपक बैज ने उनकी पिटाई की जिसको लेकर कार्यकर्ताओं थाने जा कर दीपक बैज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
बस्तर: प्रदेश में पहले चरण में कुल 18 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें बस्तर संभाग में 6 सीटे और राजनंदागांव में 12 सीटे शामिल है. इसी कड़ी में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है विक्रम देव उसेंडी ने मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने इस बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का दांवा भी किया है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतागुफा में मतदान केन्द्र पहुंच रहे दिव्यांग शख्स की मदद कर रहे सुरक्षाबल…
Dantewada: A differently-abled person reaches Chintagupha polling booth to cast his vote in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/Gcr545vs0B
— ANI (@ANI) November 12, 2018
दंतेवाड़ा 9 से 11 बजे तक मतदान हुआ. 9 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ.
सुकमा जिले के बांद पोलिंग बूथ के नजदीक एक आईईडी मिलने की खबर .एहितयातन के पेड़ के नीचे एक अस्थाई पोलिंग बूथ बनाया गया. जहां काफी संख्या में मतदाता वोट देने पहुंचे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 4336 मतदान केन्द्रों पर तकनीकि खामियां देखने को मिली, जिसके कारण मतदान देरी से प्रारंभ हुआ, हालांकि बाद किसी भी प्रकार की खराबी को कोई खबर नहीं आई. साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को लंबी कतारें भी देखने को मिली है.
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में होने जा रहे इस लोकतंत्र के महापर्व के शुभअवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट करते हुए कहा, भारी संख्या में लोगो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
राजनंदागांव के संगावरी में कमला कॉलेज के पिंक पोलिगं बूथ पर मतदान रुका.
#ChhattisgarhElections2018: Voting has stopped due to technical problem in the EVM at the Pink polling booth in Kamla College, in Rajnandgaon’s Sangwari pic.twitter.com/cgrjUCQcga
— ANI (@ANI) November 12, 2018
सुकमा: दोर्नापाल में 100 साल की एक बुजर्ग की अपने वोट डालने पहुंची.
Sukma: A 100-year-old woman reaches a polling station in Dornapal to cast her vote in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/A8W8zxpcxf
— ANI (@ANI) November 12, 2018
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था.
Voting to start in 5 constituencies of Rajnandgaon & 3 constituencies of Bastar at 8 am in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018; #Visuals from a polling station in Rajnandgaon pic.twitter.com/Tk2vmlQrL5
— ANI (@ANI) November 12, 2018
10 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होने हैं. वहीं शेष विधानसबा सीटों पर राजनंदागांव जिले के पांच और बस्तर के 3 सीटों पर मतदान सुबह आठ से पांच शाम पांच बजे तक मतदान होने हैं.
Voting to start in 5 constituencies of Rajnandgaon & 3 constituencies of Bastar at 8 am in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018; #Visuals from a polling station in Rajnandgaon pic.twitter.com/Tk2vmlQrL5
— ANI (@ANI) November 12, 2018
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव का आगाज हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि माओवादियों ने आईईडी बलास्ट किया है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चोबंद व्यवस्था. राजनंदागांव जिले का दृश्य
Visuals from a polling station in Rajnandgaon’s Metepar village ahead of the first phase of voting in #ChhattisgarhAssemblyElections2018 today. pic.twitter.com/biJDndepQT
— ANI (@ANI) November 12, 2018