त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त ए के ज्योति ने पूर्वोतर के तीन राज्यों के लिए चुनावी तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि 18 फरवरी को त्रिपुरा और 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में मतदान होंगे. इन तीनों राज्य के विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 मार्च को एकसाथ आएंगे. चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि कहा त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड में होने वालेे विधानसभा चुनावों में ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा.

गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च, नगालैंड का 13 मार्च, और त्रिपुरा का 14 मार्च को खत्म हो रहा है. त्रिपुरा में 1993 से ही माकपा की सरकार है, वहीं मेघालय में अभी कांग्रेस की सरकार है, जबकि नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट सत्ता में है, जिसे भाजपा का समर्थन हासिल है.

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों के साथ सीपीएम गठबंधन सत्ता में है, वहीं भाजपा के पास 7 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं. मेघालय विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति की बात करें, तो यहां 24 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार में है, वहीं यूडीपी 7, एचएसपीडीपी 4, भाजपा 2, एनसीपी 2, एनपीपी 2 और एनईएसडीपी 1 सीट के साथ विपक्ष में हैं, जबकि 9 सीटों पर निर्दलीय विधायक हैं और 9 सीटें अभी खाली हैं. नगालैंड में एनपीएफ की 45 विधायकों वाली सरकार को भाजपा अपने 4 विधायकों के साथ बहार से समर्थन दे रही है. यहां जदयू के पास भी 1 सीट है, वहीं 8 सीटें निर्दलीय विधायकों के पास हैं, 1 सीट एनसीपी के खाते में है और 1 सीट खाली है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here