आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से ‘नमो टीवी’ को लेकर जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि आप और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर दूरदर्शन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाही की मांग की थी. आम आदमी पार्टी ने नामों टीवी को लेकर भी ऐतराज जताया था. पार्टी ने आरोप लागते हुए कहा था कि नामों टीवी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है. वह भी तब जब देश में आचार संहिता लागू है.
Based on complaint filed by Congress and Aam Aadmi Party, Election Commission of India has sought a response from I&B ministry on 24-hour channel ‘NAMO TV’. pic.twitter.com/16Jj4AtKIZ
— ANI (@ANI) April 3, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. प्रतिनिधि मंडल ने दूरदर्शन के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए चुनाव में सभी दलों को एक समान अवसर दिए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही कांग्रेस ने नमो टीवी को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगाने की बात कही थी.