उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-लोकसभा निर्वाचन के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, मुजफ्फरनगर में कई जगह EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत मिल रही है, इसी बीच भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने सूजडू गाँव में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है |
आज सुबह मतदान शुरू होने के बाद सबसे पहले गर्बी स्कूल पर EVM ख़राब हो गयी जिससे काफी देर मतदान शुरू नहीं हो पाया |
सूजडू में काफी देर तक EVM ख़राब रही ,भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने इस गाँव का दौरा करने के बाद आरोप लगाया कि इस गाँव में फर्जी मतदान किया जा रहा है |उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय और बूथ न 298 पर फर्जी मतदान किया जा रहा है ,इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने स्वयं मतदान स्थल का दौरा करने के बाद कहा कि ये शिकायत जांच में गलत पायी गयी है,मतदान सुचारू ढंग से चल रहा है |