ed raids on p chidambram sons karti chidambarams premises

कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम के बेटे कारती चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सुबह कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि ये रेड कार्ति के चेन्नई स्थित 6 ठिकानों पर मारी गयी है इसके अलावा दिल्ली के जंगपुरा में भी एक जगह रेड की गयी है.

जानकारी के मुताबिक एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी की तरफ से यह रेड की गयी है. प्रवर्तन निदेशालय के पांच अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से चिदंबरम के घर पहुंचे. ईडी अधिकारी करीब साढ़े तीन घंटे तक छानबीन करने के बाद सुबह 11 बजे वहां से निकले. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिया.

Read Also: FDI के खिलाफ मोदी सरकार पर भड़के अरविन्द केजरीवाल

ईडी अधिकारियों के इस छापे के दौरान चिदंबरम या उनके बेटे कार्ति चेन्नई स्थित अपने घर पर नहीं थे. वहीं छापेमारी के बाद चिदंबरम के वकील ने कहा कि ईडी अधिकारियों को छापे में कुछ भी नहीं मिला. बता दें कि कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को 2जी घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस डील मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार झेलनी पड़ी थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here