नई दिल्ली : ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बाद इलेक्शन कमीशन आज लाइव डेमो देेगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी एक मशीन में टेम्परिंग कर मनचाहे नतीजे निकाले थे. इस खुले चैलेंज को स्वीकार कर चुनाव आयोग ईवीएम टैम्परिंग के लिए सभी राजनीतिक दलों को जल्द बुलाने की तैयारी में है.
ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने 2009 में भी लाइव डेमो दिया था. पिछले विधानसभा चुनावों में यह आरोप था कि ईवीएम को हैक कर भाजपा चुनाव जीती है. कांग्रेस, सपा, बसपा और आप समेत 16 पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे.
आप विधायक ने यह दावा किया था कि 90 सेकंड में मदरबोर्ड बदलकर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. वहीं चुनाव आयोग आप के ईवीएम टैम्परिंग के आरोपों को स्वीकार नहीं करती है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि नकली गैजेट पर कथित डेमो दिखाकर ईवीएम के खिलाफ बहकाना उचित नहीं है. हाल में चुनाव आयोग ईवीएम को लेकर सभी पार्टियों की एक मीटिंग भी बुला चुका है. उम्मीद है कि मई के आखिर में मशीनों से छेड़छाड़ का ओपन चैलेंज (हैकाथन) भी कराया जा सकता है. ईसी 2019 के चुनाव के लिए 15 लाख वीवीपैट मशीनों का ऑर्डर दे चुकी है.