आंध्र प्रदेश के विजयनगर जिले में सड़क कनेक्टिविटी की बदहाली का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हम सभी को हतप्रभ कर दिया है. जी हां, एक तरफ जहां देश और राज्य की सरकार विकास की दुहाई देने से नहीं थकती है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामने है, जो सरकार को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा करती है.
आपको बता दें कि ये वाकया बीते 4 सितबंर का है. एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना था. जिसके लिए महिला के परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई. लेकिन खराब रोड की वजह से एंबुलेंस समय पर गर्भवती महिला के पास नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण परिजनों ने महिला को कपड़े की खाट बनाकर उस पर बैठाया. तब उसे अस्पताल ले जाने की कवायद शुरु की गई. लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया.
फिलहाल अभी मां और बच्चा दोनों की हालत ठीक हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. लेकिन ये पूरा मामला कहीं न कहीं प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान जरूर खड़े करती हैं कि आखिर सरकार ने विकास के लिए क्या किया है.