नई दिल्ली : मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जिसमें एक छात्र नें बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है. दरअसल खुदखुशी करने वाला छात्र बेंगलुरु का रहने वाला है और मुंबई के नरेसेमोनाजी कॉलेज स्टूडेंट है.
छात्र ने सोमवार शाम को बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड एंड की 19वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। छात्र ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट और फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया था। जिससे इस बात की पुष्टि हो गयी है की ये मामला आत्महत्या का ही है.
पुलिस द्वारा छानबीन के दौरान मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड करने वाले 24 साल के लड़के की पहचान अर्जुन भारद्वाज के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह बंगलुरू का रहने वाला था और उसके पिता बंगलुरू के एक बिज़नेसमैन हैं। स्टूडेंट मुंबई के मशहूर कॉलेज नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में इंजिनियरिंग का छात्र था।
सोमवार शाम 6.30 बजे घटना से पहले सुबह 3 बजे के करीब यह लड़का होटल में अकेले पहुंचा था, जहां इसने 19वें मंजिल पर स्थित कमरा नम्बर 1925 बुक कराया था। सुसाइड करने से पहले अर्जुन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘सुसाइड एट ताज लैंड एंड’ कैप्शन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या को पांच स्टेप में बयां किया है। जिसके अनुसार, पहले वो सुसाइड नोट लिखता है, सिगरेट पीता है, दारू पीता है, पास्ता खाता और फिर होटल के कमरे से छलांग लगा देता है।
ड्रग की लत को बताया मौत की वजह
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मुंबई पुलिस को होटल के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में मृतक लड़के ने लिखा है कि वह ड्रग एडिक्ट था और मरने से पहले सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा है कि वो अब और जिंदगी जीना नहीं चाहता।