भारत के दुश्मनों को अपने नापाक इरादों को लेकर एक बार फिर से सोचने की जरूरत है. भारत ने अपनी युद्ध क्षमताओं को बढ़ाते हुए आज स्वदेश निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली ‘अस्त्र’ मिसाइल का ओडिशा के तट पर सुखोई 30 एमकेआई विमान से सफल प्रयोगिक परीक्षण किया. आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल को भारतीय वायुसेना ने प्रायोगिक परीक्षण के तहत अपने सुखोई 30 एमकेआई विमान से दागा.
इसमें कहा गया, ”हवा से हवा में मार करने वाली पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उड़ते हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया.” बयान में कहा गया कि विभिन्न रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसरों के जरिए मिसाइल पर नजर रखी गई जिन्होंने इसके लक्ष्य भेद देने की पुष्टि की.
Air-to-Air missile Astra successfully flight tested from Su-30 MKI https://t.co/MJaNfce62u pic.twitter.com/UIIkC7quPH
— ADG (M&C) DPR (@SpokespersonMoD) September 17, 2019
इसमें कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वायुसेना की टीमों को बधाई दी. रक्षा सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई ‘अस्त्र’ मिसाइल दृश्य परिधि से परे विभिन्न दूरी और ऊंचाइयों पर लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर से अधिक है जो 5,555 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लक्ष्य की ओर उड़ान भर सकती है.