कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से की मांग, कहा मिले मंदिर मस्जिद जाने की अनुमति
भोपाल। महामारी का दौर टल रहा है, हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ चले हैं, बाजार खुल गए, रेस्टोरेंट, मॉल, जिम से लेकर सिनेमाघर तक में जाने की लोगों को इजाजत दे दी गई है। लेकिन अब भी अल्लाह और ईश्वर की चौखट तक जाने के लिए पाबंदियां लगी हुई हैं। इस स्थिति पर मुख्यमंत्री को गौर करना चाहिए और लोगों की आस्थाओं के रास्ते आसान करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने कहा कि दुनिया में जब हर कोशिश नाकाम होने लगती है तो आखिरी रास्ता अल्लाह और ईश्वर का दिखाई देता है। महामारी से लेकर बड़ी लाइलाज बीमारियों से लडऩे में असमर्थ हो जाने पर डॉक्टर खुद भी अल्लाह और ईश्वर की शरण में जाने की सलाह देते हैं, लेकिन महामारी के इस दौर में लंबे समय से मस्जिद और मंदिर सहित धार्मिक स्थलों के रास्ते रुके हुए हैं।
मुनव्वर कौसर ने कहा कि इस बात को कैसे स्वीकार किया जा सकता है कि संक्रमण का सारा खतरा धार्मिक स्थलों से ही होने वाला है। कौसर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि धार्मिक स्थलों पर लगे प्रतिबंध तत्काल हटाए जाएं। उन्होंने ईद उल अजहा के लिए प्रदेशभर की सभी ईदगाह में नमाज अदा करने की इजाजत देने की मांग की है। साथ ही शहर के मुहल्लों की मस्जिदों में भी 100 से ज्यादा लोगों को ईद की नमाज अदा करने की अनुमति दी जाए। कौसर ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य बड़े त्यौहार भी आने वाले हैं, जिसके लिहाज से मंदिरों के पट भी खोले जाना चाहिए। वे इस मामले को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में मांग रखेंगे।