भोपाल। शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती अपने मरीजों को भोजन और अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया कराने के लिए पहुंचने वाले परिजन न सिर्फ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले साबित हो रहे हैं, बल्कि अनजाने में अपने घर तक संक्रमण भी लेकर पहुंच रहे हैं। संक्रमण की इस बढ़ती चैन को तोडऩे के लिए अब अस्पतालों में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। शहर के करीब 110 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को इस योजना की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि कुछ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह व्यवस्था शुरू की गई है। जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। सारंग ने बताया कि इस व्यवस्था को शुरू करने की एक बड़ी वजह यह भी है कि अपनों को भोजन मुहैया कराने के लिए परेशान परिजनों को शहर की सड़कों पर कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में एक बड़ा डर यह भी है कि अस्पताल पहुंचकर वे संक्रमितों के बीच अनजाने में अपने साथ वायरस भी घर ले जा रहे हैं। इस स्थिति को रोकने के मद्देनजर स्वास्थ्य आहार सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है, जिस पर कॉल करके परिजन अपने मरीज के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जिसके लिहाज से अस्पताल में उनके मरीज तक भोजना पहुंचा दिया जाएगा।

Adv from Sponsors