द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के प्रमुख एम के स्टालिन को सर्जरी के सिलसिले में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कल रात को भर्ती करवाया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये पता चला है कि आज उनकी सर्जरी होगी.
इसके साथ ही अस्पताल ने डीएमके प्रमुख के बारे में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि आज दोपहर तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
अस्पताल प्रशासन जब उनके स्वास्थ्य को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है बस उनकी एक छोटी सी सर्जरी करनी होगी.
गौरतलब है कि डीएम प्रमुख एम के स्टालिन ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने पिता एम करुणानिधि की जगह ली है. मालूम हो कि बीते दिनों डीएमके के पूर्व प्रमुख एम करुणानिधि का निधन हो गया था.
करुणानिधि के निधन के बाद उनके बेटे को पार्टी की सारी जिम्मेदारी सौंपी गई और जिसके बाद वे पार्टी के प्रमुख बन गए हैं, जिसे लेकर उनके छोटे भाई ने बीते दिनों अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.
फिलहाल अस्पताल ने अपने आधिकारिक बयान में उनके स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक खबर साझा की है. उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच में थोड़ी सी चिंता हो गई थी जो कि अब अस्पताल के बयान के बाद पूरे तरीके से चिंता मुक्त हैं.