कांग्रेस, बीजेपी से अलग तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशों में लगे तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर को बड़ा झटका लगा है. यूपीए की सहयोगी डीएमके ने के साफ किया है वह कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखेगी. इतना ही नहीं डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने केसीआर से अपील की कि वह अपनी पार्टी का समर्थन कांग्रेस को दें.
के सी आर ने तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद के चलते डीएमके अध्यक्ष स्टालिन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद स्टालिन ने केसीआर से कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है और उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के नाम की वकालत भी की है.
डीएमके ने बताया, ”स्टालिन ने राव से अनुरोध किया कि वह केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करें.” राव ने कुछ दिन पहले केरल के मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता पी विजयन से मुलाकात की थी. राव का मानना है कि लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियां बड़ी संख्या में सीटों के साथ प्रभावशाली ताकत के तौर पर उभरेंगी. राव ने डीएमके प्रमुख से कहा कि क्षेत्रीय दलों की अगुवाई वाली सरकार का राष्ट्रीय पार्टियों को समर्थन करना चाहिए.
बैठक में डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन और टी आर बालू शामिल भी थे और उन्होंने कहा कि केंद्र में सिर्फ कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के लिए अनुकूल माहौल है. डीएमके ने साफ किया है कि केंद्र में क्षेत्रीय पार्टियों की अगुवाई वाली सरकार बनने की संभावना नहीं है. डीएमके के ऐसा कहने की बड़ी वजह टीआरएस का कांग्रेस और टीडीपी के खिलाफ होना है.