उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली की अनुमति को रद्द कर दिया गया है. राज्य बीजेपी के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली की अनुमति को भी रद्द कर दिया गया था.

बीजेपी नेता ने बताया कि आदित्यनाथ की 15 मई को होने वाली रैली की अनुमति को स्थानीय प्रशासन ने रद्द कर दिया है. 15 मई को दक्षिण पश्चिम कोलकाता में बेहाला इलाके में जेम्स लॉग सारानी में आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी. आदित्यनाथ को 15 मई को ही उत्तर 24 परगना जिले के हावड़ा में एक तथा उत्तर कोलकाता के फूलबागान में एक रैली को संबोधित करना था.

9 सीटों पर मतदान बाकी

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 19 मई को 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र मजाक है. अंतिम क्षणों में अमित शाह को जाधवपुर रैली के लिए दी गई अनुमति को रद्द कर दिया गया. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ जी की दक्षिण कोलकाता की रैली को रद्द कर दिया गया है. जिलाधिकारी और सीईओ दोनों सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.”

बीजेपी ने दावा किया कि राज्य सरकार ने शाह को सभा करने और उनका हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति को वापस ले लिया था. लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

Adv from Sponsors