भोपाल। बड़ी झील के किनारे अपने वैभव के साथ खड़ी नवाबकालीन इमारत गौहर महल। इसके आंगन में झिलमिलाते सैंकड़ों दिए। शुरुआती सर्दी के दौर में इस खूबसूरत नजारे ने माहौल को खुशनुमा हरारत से भर दिया था। इन दीयों के बीच दर्जनों कलाकार अपनी कला की नुमाइश करने के लिए मौजूद हैं, जो गौहर महल आने वाले मेहमानों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।
मप्र हस्तशिल्प एंव हाथकरघा विकास निगम लि० ने राजधानी भोपाल को यह अवसर प्रदान किया है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दीपोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया है। 21 अक्टूबर से शुरू हुई ये प्रदर्शनी 2 नवंबर तक जारी रहेगी।
हर पसंद का ख्याल
मेले में प्रदेश के 60 शिल्पकारों द्वारा अपनी आकर्षित कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। इनमें चन्देरी साड़ी एंव सूट की विभिन्न किस्म मौजूद हैं। प्रदर्शनी में
बेडशीट की नई डिजाईन, काटन की दरी एंव टावेल, बाग प्रिन्ट पर नये ब्लाक का उपयोग किया गया है जो मार्केट में पहली बार आया हैं। इन डिजाईनों को ग्राहकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।
सांस्कृतिक उत्सव
प्रदर्शनी के दौरान आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए गौहर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। जिनमें राजस्थानी लोकगीत एंव लोक नृत्य (फोक डांस) की प्रस्तुति भी शामिल की गई। इसी कड़ी में आजादी के 75 वें भूमत महोत्सव के उपलक्ष्य में 2021 दीये जलाये गए।