hhअब आप अपने स्मार्ट फोन से पता लगा सकते हैं कि आप अवसाद या तनाव में हैं या नहीं. शोधकर्ताओं ने एक ऐसा एप्लीकेशन तैयार किया है, जो उपयोगकर्ता के मानसिक स्वास्थ्य, शैक्षिक प्रदर्शन और व्यवहार के बारे में जानकारी देता है. छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन, उनकी खुशी, तनाव, अवसाद और अकेलेपन के बारे में देने वाला स्टूडेंट लाइफ ऐप्प नामक इस एप्लीकेशन का प्रयोग सामान्य लोग भी मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी करने, कार्यालय में कर्मचारियों की उत्पादकता में सुधार करने के लिए कर सकते हैं. शोधकर्ताओं ने 10 सप्ताह की अवधि में 48 छात्रों के स्मार्टफोन के सेंसर की रीडिंग के माध्यम से उनके मानसिक स्वास्थ्य (अवसाद,तनाव,अकेलापन) शैक्षिक प्रदर्शन और व्यवहारों का आकलन किया. यह एप्प बता सकता है कि किस तरह तनाव, नींद और जिम जाने से कॉलेज के काम, मध्यावधि और अंतिम परीक्षाओं में बदलाव आता है. सेंसर के आंकड़ों के आंकलन और उच्चस्तरीय अनुमान के लिए फोन में कंप्यूटेशनल पद्धति और मशीन लर्निग कलन विधि (अल्गोर्थम) का प्रयोग किया गया.
हालांकि स्मार्टफोन एप्प गोपनीयता की चिंताएं बढ़ाता है, लेकिन जगह में उपयुक्त सुरक्षा के साथ, तनाव के लक्षणों का इंतजार किए बिना यह ऐप्प लगातार लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर सकता है.
 
सोनी का स्मार्ट आई ग्लास
नी ने अपने पहले आई वियर की घोषणा की है. सोनी ने इसे स्मार्ट आई ग्लास टेक वर्ल्ड में गूगल ग्लास को मिली भारी सफलता के बाद, अब सोनी ने भी अपने इसी तरह के उत्पाद को लेकर आई है. सोनी ने इसे स्मार्ट आई ग्लास नाम दिया है. कंपनी का यह पहला स्मार्ट आई वियर है. सोनी इसे अगले साल लॉन्च करेगी. इसमें विविध रेंज की टेक्नोलॉजी के अलावा सीओमओएस सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ब्राइटनेस सेंसर, माइक्रोफोन भी है. ये फीचर्स स्मार्टफोन के जीपीएस लोकेशन में भी मदद करेगें. सोनी ने इसके लैंस को बनाने में अपनी यूनिक होलोग्राम ऑप्टिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है. इसकी वजह से यह 85 फीसदी हाई ट्रांसपेरेंसी एचीव करेगा. इसकी मोटाई 3.0 एमएम है. स्मार्ट आई ग्लास में मोनोक्रोम डिस्प्ले है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी. इसके हाई लूमीनेन्स की वजह से स्क्रीन बेहतर होगी और यूजर्स दूर तक लिखी हुई चीजों को भी आसानी से पढ़ सकेंगे. सोनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
 
सैमसंग गैलेक्सी मेगा-2
सैमसंग का गैलेक्सी मेगा-2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी मेगा फैबलेट का लेटेस्ट मॉडल मेगा-2 को केवल थाइलैंड में लॉन्च किया गया है. इस फोन भारतीय बाजार में दिवाली से पहले आने की उम्मीद है. भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत 24000 रुपये होगी. इस फैबलेट में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है. सैमसंग की मेगा सीरीज में पहले ही सैमसंग गैलेक्सी मेगा 6.2 और गैलेक्सी मेगा 5.8 शामिल हैं. अब नया मेगा 2 इन दोनों के बीच के साइज 6 इंच की टीएफटी एचडी स्क्रीन के साथ आया है और यह 720 गुणा 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है. यह फैबलेट एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है. साथ ही इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा है. इस फैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लेड फ्लैश और 2.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
 
इंटेल प्रोसेसर के साथ 2 इन 1 पीसी लॉन्च
शन इंक कंपनी और ई-रिटेलर के साथ मिलकर इंटेल ने कैन टैबलेट भारतीय बाजार में पेश किया है. यह सबसे सस्ता टैबलेट है. इंटेल ब्रान्डिंग चिपमेकर ने टैबलेट सीरीज के लेटेस्ट टैबलेट के प्रचार-प्रसार की कमान नोशन इंक और ई-टेलर को दी है. भारतीय बाजार में यह 2 इन 1 कम्प्यूटर 19,990 रुपये में उपलब्ध होगा. डिवाइस में इंटेल टोम प्रोसेसर जेड3735डी और 8.1 विंडोज है. साथ इसमें 7900 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. डिवाइस में पहले से ही बिजनेस ऐप्स लोडेड हैं. इसमें ऑफिस ऐप्स है, जो एक साल के लिए फ्री है. वहीं, वायरलेस की-बोर्ड और माउस कोम्बो दिया गया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है.
 
1699 लल इंजन की दमदार बाइक
पिछले कुछ दिनों में कई दमदार बाइकें लॉन्च हुई हैं. बाजार में बाइकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनिया एक के बाद एक बाइक लॉन्च कर रही है. ट्रिम्फ थन्डरबर्ड एलटी ट्रिम्फ मोटरसाइकिल ने थन्डरबर्ड एलटी लॉन्च की है, जिसकी कीमत लगभग 15.75 लाख रुपये है. यह बाइक 1699 सीसी की है, इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन है. इसका इंजन 5400 आरपीएम पर 94 बीपीएस की पावर देता है और 3550 आरपीएम पर 151 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक मे 22 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका वजन 339 किलोग्राम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here