खान आशु
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार संभवतः ऐसे इकलौते फिल्म स्टार रहे हैं, जिनके नाम के साथ साहब जोड़ा जाता रहा है। उनके चाहने वालों का आलम यह है कि अगर कोई उनके सामने दिलीप कुमार का नाम बिना साहब लगाए कह दे तो वह नाराज भी हो जाते और उनसे विवाद भी कर लेते। इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में स्थित एक पान दुकान संचालक का भी यही आलम है। छोटी सी दुकान में दिलीप साहब की शायर राहत इंदौरी के साथ वाली बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। दिल से पान बनाने और खिलाने की उनकी प्रक्रिया और बात करने की शैली तब अचानक बदल जाती है, जब कोई दिलीप साहब को खड़े नाम से पुकार दे।

कई बार आ चुके मप्र
दिलीप साहब का मप्र के विभिन्न शहरों में आना जाना लगा रहा है। फिल्म दिल दिया दर्द लिया की शूटिंग के दौरान वे एक डेढ़ महीने से ज्यादा मांडू में रुके थे। इस दौरान उनके साथ वहीदा रहमान, प्राण जैसे कई बड़े कलाकार भी आए थे। शूटिंग से बचे समय में वे अक्सर किसी महल के आसपास टहलते हुए मिल जाया करते थे। इस दौरान उनसे मिलने पहुंचे लोगों से भी वे बहुत सहज भाव से मिला करते थे।
इसके अलावा दिलीप साहब नया दौर की शूटिंग के लिए बुदनी आए थे। इस समय उनका भोपाल आना जाना भी लगा रहता था। फिल्म आन की शूटिंग इंदौर के लालबाग में हुई और गंगा जमुना की शूटिंग लोकेशन इंदौर के करीब स्थित मानपुर घाट को बनाया गया था।

इंदौरी प्रेम
दिलीप साहब के दौर में फिल्मों में कमेडियन के लिए कहानी में खास गुंजाइश रखी जाती थी। उनके पसंदीदा हास्य कलाकारों में जॉनी वॉकर भी शामिल थे। जो इंदौर की महू तहसील के रहने वाले थे। दिलीप कुमार की कई फिल्मों में जॉनी वॉकर ने उनके साथ काम किया है। अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ राहत इंदौरी से भी दिलीप साहब का गहरा रिश्ता रहा है। राहत की पहली गजल संग्रह धूप धूप का विमोचन भी दिलीप साहब ने किया था।

साथियों के लिए समर्पण
फिल्म दिल दिया दर्द लिया की शूटिंग के लिए एक सीन के लिए एक खास मूर्ति का निर्माण धार स्थित फाल्के स्टूडियो के कलाकारों द्वारा किया गया था। इन कलाकारों में शामिल रहे हाजी अनवर उल्लाह खान बताते हैं कि 70 के दशक में हुई इस शूटिंग के दौरान मूर्ति कलाकारों को 40 रुपए प्रति दिन मेहनताना दिलवाने की सिफारिश दिलीप साहब ने ही की थी। इसके अलावा जब भी उनके पास खाली समय होता, वे मूर्ति कलाकारों के पास आ बैठते थे और घंटों इस कला की बारीकियों को निहारा करते थे।

Adv from Sponsors