100 साल में आई महामारी की आपदा के दौरान देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान लोगों की जीविका से जुड़े सवाल करते हुए प्रधानमंत्री ने शिक्षा पर जोर दिया और टोक्यो ओलिंपिक  का जिक्र किया उन्ळोंन और कहा कि गरीब घरों की बेटियां भी हैं जो देश का मान बढ़ा रहीं हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सौ साल में आई महामारी की आपदा से निपटने के लिए बनाई गई देश की रणनीति में गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने की बात कही।

इस मौके पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, हरियाणा और गोवा के मंत्री और खाद्य क्षेत्र के अधिकारी भी वर्चुअली रूप से  शामिल हुए।

सबका साथ, सबका विकास सरकार का संकल्प
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिला है, इस योजना से राज्य के पांच करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। सरकार गरीबों का जीवन स्तर उठाने के लिए दिन रात प्रयासरत है। सबका साथ सबका विकास करना भाजपा सरकार का सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि संकल्प है।

विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पहले की सरकारी व्यवस्था में कई विसंगतियां थी। विपक्ष ने हमेशा गरीबों को सुविधा से दूर रखा।  उन्होंने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के हर क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने प्रदेश में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात पर दुख जाताया। राज्य सरकार को हर संभव मदद कराने का भरोसा दिया है।

भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन- पीएम 
पीएम मोदी ने कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जनजीवन रोकना पड़ा हर चुनौती का देश ने एकजुट होकर मुकाबला किया। कोरोना से लड़ाई एक बड़ी चुनौती थी। दुनिया में भारत वैक्सीन के मामले में सबसे आगे रहा। भारत के पास स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध हैं। अभी तक देश में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।

जानें क्या है ये पैकेज:-

– कोविड-19 से जूझने वाले प्रत्येक हेल्थ वर्कर को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा जो अप्रैल 2021 से एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया।

– 80 करोड़ गरीब आबादी को नवंबर 2021 तक हर माह मुफ्त 5 kg गेहूं या चावल और 1 kg दाल दिया जाएगा।

– जनधन खाता धारक 20 करोड़ महिलाओं को तीन महीनों के लिए हर माह 500 रुपये दिए जाएंगे।

– मनरेगा के तहत मिलने वाली दैनिक कमाई 182 से बढ़ाए गए 202 रुपये कर दी गई जिससे 13.62 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

Adv from Sponsors