नई दिल्ली। जहां एक तरफ गुरमीत राम रहीम के खिलाफ खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं वहीं डेरा सच्चा सौदा लगातार राम रहीम को निर्दोष बता रहा है। बाबा पर हुए खुलासों से डेरा सच्चा सौदा के अखबार सच कहूं का गुस्सा मीडिया पर उतरा है। सच कहूं ने मीडिया के खिलाफ लेख को फ्रंट पेज पर प्रकाशित किया है और शीर्षक दिया है मीडिया का मानवीयता पर कलंकनामा।
लेख में लिखा गया है कि भारतीय मीडिया राम रहीम के खिलाफ गलत खबरें प्लांट कर रही है और बिना कि ठोस सबूत के, राम रहीम के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। मीडिया पर आरोप लगाया कि गुफा के नाम पर करोड़ों दर्शकों को गुमराह किया जा रहा है। अखबार के मुताबिक डेरा के अंदर की भव्यता टूरिस्ट स्पॉट डेवलेपमेंट प्लान के तहत बनाई गई थी।
अखबार ने आरोप लगाए हैं कि मीडिया ने साजिश के तहत संस्कृति के पोषक आश्रम को अय्याशी का अड्डा करार दिया जा रहा है। सूचना तंत्र बेलगाम हो चुका है। सच कहूं अखबार का ये भी दावा है कि वो बहुत जल्द कुछ मीडिया समूहों की पोल भी खोलेगा, जो अपना कर्तव्य को भूलकर समाज को भटकाने का काम कर रहा है।