भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के भोपाल के कलेक्टर को एक ज्ञापन मेल से प्रेषित कर भोपाल के निजी अस्पतालों को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण करने की मांग की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड शैलेन्द्र शैली और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पी वी रामचंद्रन द्वारा प्रेषित संयुक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना के संक्रमण से व्याप्त संकट के समय जिला प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों को अधिग्रहित किया जाए ।

जनता के निःशुल्क इलाज और टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाए ।जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में भाकपा और माकपा को सम्मिलित किया जाए ।

वामपंथी दलों ने केरल की तर्ज पर सभी गरीब परिवारों और जरूरतमंदों को समुचित निशुल्क राशन प्रदान करने की मांग की है ।राशन कार्ड नहीं होने पर भी आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र के माध्यम से भी राशन प्रदान किया जाए ।

वामपंथी दलों ने आयकर नहीं देने वाले सभी गरीबों को प्रतिमाह 6000 रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान करने की मांग की है ।

Adv from Sponsors