भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल की गैस पीड़ित निराश्रित महिलाओ को विगत 18 माह से लंबित पेंशन की राशि का तत्काल भुगतान करने और उन्हें नियमित पेंशन प्रदान करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकार की घोषणा के बावजूद भोपाल की हजारों गैस पीड़ित निराश्रित महिलाओ को नियमित पेंशन से वंचित करना अत्याचार है ।मध्य प्रदेश सरकार ने जोर शोर से पेंशन देने की घोषणा के थी ,इसके लिए राज्य शासन के बजट में प्रावधान भी किया गया है।लेकिन सरकार की अन्य घोषणाओं की तरह इस घोषणा पर भी अमल नहीं हो सका है ।यह स्थिति सरकार की संवेदनहीनता और अमानवीय प्रवृत्तियों की प्रतीक है ।
भाकपा के मांग है कि गैस पीड़ित निराश्रित महिलाओ को विगत 18 माह की पेंशन का तत्काल भुगतान किया जाए ।इस संकट के समय जबकि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है ,उस समय भी इन महिलाओं को नाम मात्र की पेंशन से वंचित करना अक्षम्य है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की इस संबंध में यह भी मांग है कि पेंशन की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक किया जाए तथा गैस पीड़ित निराश्रित महिलाओ की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए पुनः सर्वे किया जाए ।क्योंकि सरकारी आंकड़ों में इन महिलाओं के संख्या बेहद कम दर्ज है ।इन गैस पीड़ित निराश्रित महिलाओ की वास्तविक संख्या कहीं अधिक है ।इसलिए पुनः सर्वे बेहद जरूरी है ।इन महिलाओं को नियमित पेंशन मिलना सुनिश्चित होना चाहिए ।