दिल्ली में मंगलवार 12 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन कोविल्ड का पहला बैच प्राप्त हुआ, इसके कुछ घंटे बाद पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने वैक्सीन की पहली खेप बाहर भेजी।
कोविडशील्ड की पहली खेप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुणे पहुंची और एयरलाइन स्पाइसजेट द्वारा उड़ान भरी गई।
“स्पाइसजेट ने आज भारत को वैक्सीन की पहली खेप दी है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजय सिंह ने कहा, ‘कोविडशील्ड ‘ की पहली खेप में 34 पेटी और 1,088 किलोग्राम वज़न था, जिसे पुणे से दिल्ली ले जाया गया।
Proud to say that @flyspicejet carried India’s first consignment of COVID vaccines from Pune to Delhi this morning. pic.twitter.com/OlloFf58ly
— Ajay Singh (@AjaySingh_SG) January 12, 2021
भारत में कोविड-19 वैक्सीन प्रशासन 16 जनवरी से शुरू हो रहा