एआईएडीएमके के जनरल सेकेट्ररी और शशकिला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को चुनाव आयोग से 50 करोड़ की रिश्वत लेने के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनाकरन पर आरोप है कि उन्होंने एआईएडीएमके पार्टी को दो पत्ती का चुनाव निशान दिलाने के लिए रिश्वत ली है.
दिनाकरन से क्राइम ब्रांच पिछले चार दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी। दिनाकरन के साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत मे लिया गया है। माना जा रहा है कि इनकी भी गिरफ्तारी डाली जाएगी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने देर रात को गिरफ्तारी की है।
इस मामले में पिछले सप्ताह ही दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच ने रिश्वत का केस दर्ज किया था और एस चंद्रशेखरन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से डेढ करोड़ जब्त भी किया गया था। मंगलवार शाम से ही क्राइम ब्रांच दिनाकरन से पूछताछ कर रही थी।
दिनाकरन मंगलवार की शाम करीब 4 बजे चाणक्यपुरी के क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल कार्यालय पहुंचे थे। करीब चार घंटे तक चली पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस मामले से जुड़े तमाम तरह के सवाल किए।
पुलिस ने बताया कि उसने कुछ अहम बातें पुलिस से शेयर की हैं, जिसके आधार पर दिनाकरन और सुकेश की नजदीकियां साबित होती है। दरअसल इसके पहले पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए सुकेश से भी पूछताछ की थी। अब इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की धर पकड़ करने के लिए पूंछतांछ की जा रही है.