death-call-mobile-number

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक फोन नंबर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस फोन नंबर के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है कि जो भी इस नंबर से कॉल रिसीव करेगा उसका मोबाइल फट जाएगा, ब्लास्ट हो जाएगा और आपकी मौत हो सकती है। इस मैसेज के साथ ये भी बताया जा रहा है कि उस नंबर से आई कॉल को रिसीव करने वाले 10 लोग मारे भी जा चुके हैं। खास बात ये है कि डेथ कॉल का दावा करने वाला ये मोबाइल नंबर नौ अंकों का है।

ऐसा एक व्हाट्सएप मैसेज से देश के लाखों लोगों के मोबाइल पर फ्लैश हो रहा है वो नंबर है 777888999 इस मैसेज को पढ़ने वाले लोग दहशत में हैं। मैसेज को हर भाषा में शेयर किया जा रहा है कन्नड़, गुजराती और बंगाली।

मौत की कॉल वाला ये मोबाइल नंबर इतना वायरल हो चुका है कि इंडिया टीवी की वायरल इंसवेस्टिगेशन टीम ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी, हम ये जानना चाहते थे कि क्य़ा ये मैसेज वाकई सही है और क्या सचमुच इस नंबर से आई कॉल को रिसीव करते ही मोबाइल फोन में धमाका हो सकता है?

भारत में आमतौर पर मोबाइल नंबर 10 अंकों का होता है, लेकिन मौत की घंटी बजाने वाला ये नंबर 9 अंको का है, लोगों के डर और खौफ की भी बड़ी वजह यही है कि आखिर ये नौ अंकों वाला नंबर किसका है, कहां का है, अगर इस नंबर से कॉल आई तो क्या सचमुच किसी की मौत हो सकती है. जब इस नंबर के बारे में पड़ताल की गयी तब पता चला कि भारत में ऐसा कोई नंबर ही नहीं है.

इस मामले में साइबर एक्सपर्ट ने कहा, हमें पता चल चुका है कि हज़ारों लाखों लोगों के मोबाइल स्क्रीन पर फ्लैश होने वाले डेथ कॉल का ये मैसेज बेबुनियाद है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश भर है। अभी तक ऐसी कोई तकनीक नहीं है जिससे दूसरे नम्बर पर फ़ोन करके धमाका कराया जा सके।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here